भाई हुआ कुछ ऐसा है कि मैँने 'एक्स एम' सैटेलाइट रेडियो ले लिया है और आजकल काफी संगीत सुनने का मौक़ा मिल रहा है ।
- निकेलबैक का गीत 'इफ एवरीवन केयर्ड' संगीत और शब्दों के हिसाब से काफी अच्छा बन पड़ा है।
- 2006 के 'अमेरिकन आइडल' कंटेस्टेन्ट क्रिस डाट्री का गीत 'होम' भी काफी अच्छा है। इसके शब्दों को यहां पढ़ें। यह गीत आपको घर की याद दिला देगा।
- जॉन मेयर का 'वेटिंग आन दि वर्ल्ड टु चेंज' भी आफी अच्छा बन पड़ा है। यह रहे इसके लिरिक्स । ये ज़नाब भारत से काफी प्रेरित लगते हैं। इनका गीत 'ग्रैविटी' भी काफी अच्छा है।
- रॉब थॉमस का 'स्ट्रीट कार्नर सिम्फनी' भी काफी अच्छा है। आजकल विश्व-शांति की झलक पाश्चात्य संगीत में काफी दिखाई देने लगी है।
फिलहाल इतना ही...!
No comments:
Post a Comment