Thursday, November 17, 2005

पतझड के रंग

कुछ सप्ताह पहले मैंने यह तस्वीर अपने सेलफोन द्वारा ली थी।

2 comments:

अनुनाद सिंह said...

बहुत अच्छी लगी | रंग कुछ अलग ही है ? क्या कुछ कलाकारी की गयी है , या वास्तविक है ?

Dharni said...

धन्यवाद अनुनाद जी! मैंने कुछ कलाकारी नहीं कि, सिर्फ 'क्लाउडी' मोड में डाल कर द्वारा फोटो खींचा है...वैसे इसमें लाल रंग का जितना समावेश हो गया है, उतना वास्तविकता में नहीं था।