मैं आप लोगों से सलाह लेना चाहता हूँ इस बारे में कि हिन्दी का कौन सा कुंजीपटल सीखा जाये। मैं अभी तो ट्रांस्लिटेरशन वाला इस्तेमाल करता आया हूँ। कुछ दिन इंस्क्रिप्ट इस्तेमाल करने की कोशिश की पर उसमें ढ़ , ड़ इत्यादि लिखने का तरीक नहीं समझ में आया, तो फिर से वापस आ गया ट्रंस्लिटरेशन मोड में । बहुत टाइप करना पड़ता है। कोई सहयता कर सकता है मेरी?
1 comment:
मै समझता हूं इंस्क्रिप्ट अच्छा है। थोड़े अभ्यास की आवश्यकता है। आप की अभिव्यक्ति पसंद आई । वैसे माइक्रोसॊफ्ट का नया ऑफिस 2003 संस्करण Office 2003 Profiling Tool को स्थापित करने पर हिन्दी के लिये अति उपयोगी हो जाता है।
जालस्थल
Post a Comment