मैने यहाँ एक कविता की पहली कुछ पंक्तियाँ दी है...इसे आगे बढ़ाने का प्रयास कीजिये-
इस एकाकी जीवन के तुम,
उल्लास बनो- संभव है क्या?
पतझड़ में सूखा बिरवा मैं,
मधुमास बनो- संभव है क्या?
मैं उड़ना चाहूं, तुम मेरे,
आकाश बनो- संभव है क्या?
----------------------
1 comment:
लो अब आगे की मुझसे झेलो
मै लिखू ब्लाग अपना
तुम पाठक बनों - सम्भव है क्या?
हर रोज मै लिखूँ, जो मेरा मन कहे
तुम करो टिप्पणी प्रतिदिन - सम्भव है क्या?
Post a Comment