यह कच्चा चिट्ठा (बीटा वर्जन) है , इसलिए कृपया मेरी किसी बात को सीरियसली मत लीजिएगा! ऑफलाइन बहुत कुछ लिखने को सोचता हूँ, परंतु ऑनलाइन आते ही भूल जाता हूं। कुछ नये चिट्ठे बनाने का प्लान है। क्रमरहित विचारों के लिये एक चिट्ठा, साहित्यिक रचनाओं के लिये एक और। एक और अपनी आत्मकथा के लिये! जी हाँ, इससे पहलेकि मेरी कथा लिखने का सौभाग्य किसी और को प्राप्त हो..मैं स्वयं ही यह पुण्य कार्य कर लेता हूँ! :-)
No comments:
Post a Comment