Thursday, November 17, 2005

बहुत दिनों बाद

जी हाँ, कई हफ्तों से यह ब्लॉग सूना सूना पड़ा था...ब्लॉगर में किसी समस्या के कारण यहां कुछ दिख नहीं रहा था। जीतू जी को धन्यवाद जिन्होंने समस्या का समाधान बताया। क़ुछ दिनों के लिये मैं याहू 360 पर चला गया था...पर वहां इतना मज़ा नहीं आया। खैर, अब आप लोगों के आशीर्वाद से यहां पर डेरा फिर से जम गया है। अभी तो कार्यालय पर जाने का समय हो गया है....नमस्ते।

No comments: