Saturday, September 17, 2005

मैं कहां था

मैं पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ व्यस्त था। कई मूवीज़ भी देखीं - परिणीता, दस, बंटी और बबली, नो एंट्री, और कल देखी सलाम नमस्ते। समय कम था ..पर फिर भी लोगों के ब्लॉग पढ़ने भर के लिये वक़्त निकाल लेता था। ज़ल्द ही वापस आऊंगा।
पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी मेरे ब्लॉग के अस्तित्व के बारे में। मेरे चिट्ठे की गलत कड़ी थी कुछ लोगों के पास शायद।

No comments: