Wednesday, July 20, 2005

हिन्दी और लाइसेंस!

आजकल हिन्दी में ही सोचने लगा हूं (मतलब क्या हुआ? सोचने की भी कोई भाषा होती है?) । सुबह ऑफिस को जाते समय जाने कितने विचार आए, वो भी विशुद्ध हिन्दी में! हिन्दी में लिखने का लाइसेंस मिल गया है! शुक्रवार को वाहन चालन की परीक्षा है। भारत में था तभी कैलिफोर्निया का लाइसेंस एक्स्पायर हो गया, अतः डीएमवी ने बोला फिर से ड्राइविंग टेस्ट देने को। फेल होने का कोई चांस नहीं है! वरना दो हफ्ते तक ऑफिस कैसे जाऊँगा? 2 हफ्ते में आईडीपी के 60 दिन भी पूरे होने वाले हैं! इन लोगोँ ने बोला है कि डीएमवी जाते समय मेरे साथ एक लाइसेंसधारी ड्राइवर होना चाहिये! कैसे कैसे नियम! इतने दिनों से गाड़ी चला रहा हूँ इस देश में!
हिन्दी इन्डिक आई एम ई का कुंजीपटल अत्यधिक सरल है।

No comments: